Sunday, 14 February 2016

7th PAY COMMISSION LATEST NEWS SATVE VETAN AYOG KI SIFARISO PAR HUI VOTING

Posted by Modji Rajput

7th PAY COMMISSION LATEST NEWS : सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर हुई वोटिंग


एनबीटी, आलमबाग : सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर गुरुवार को एआईआरएफ ने दो दिवसीय मतदान कार्यक्रम का आयोजन किया। पहले दिन लोको वर्कशॉप के कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक मतदान किया ।
पर्यवेक्षक के रूप में लोको शाखा ने गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद अतुल कुमार को चुना है । सहायक शाखा मंत्री सुधाकर मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार के सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को लेकर कर्मचारियों का विचार जानना जरूरी है।
मतदान के पहले दिन कर्मचारियों मे भारी उत्साह दिखा और लोगों ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इस मौके पर कारखाना मंडल मंत्री बीडी मिश्र एवं शाखा मंत्री पीके शुक्ला भी मौजूद रहे ।

0 comments:

Post a Comment